मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लगातार 5वें दिन बढ़े उपचाराधीन मरीज

11:53 AM Aug 30, 2021 IST

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 45083 नये मामले सामने आये और उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या में लगातार पांचवें दिन वृद्धि दर्ज की गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 460 संक्रमितों की मौत हुई, जबकि 35840 लोग इस महामारी से उबरे। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,68,558 हो गयी, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.13 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 8783 उपचाराधीन मरीज बढ़े।

मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को कोरोना का पता लगाने के लिए 17,55,327 टेस्ट किए गये। संक्रमण की दैनिक दर 2.57 फीसदी दर्ज की गयी। देश में कोरोना के कुल मामले 3,26,95,030 हो चुके हैं। इस बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 3,18,88,642 हो गयी है। मृतकों की संख्या 4,37,830 तक पहुंच गयी है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.53 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। देश में रविवार सुबह तक कोरोना रोधी टीकों की कुल 63.09 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
उपचाराधीनलगातार