For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

दुकानदारों के सब्र का बांध टूटा किसानों के पास लगाया धरना

08:55 AM Mar 27, 2024 IST
दुकानदारों के सब्र का बांध टूटा किसानों के पास लगाया धरना
लंबी के मलोट रोड पर डबवाली बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों के साथ बातचीत करते दुकानदार और पुलिस अधिकारी। -हप्र
Advertisement

डबवाली/लंबी, 26 मार्च (निस)
किसान आंदोलन के तहत भाकियू सिद्धूपुर द्वारा मलोट रोड बॉर्डर पर लगाये धरने और बंद रास्तों के खिलाफ पंजाब-हरियाणा के सीमावर्ती दुकानदारों के सब्र का बांध टूट गया। दुकानदारों ने किसानों के धरने के नज़दीक धरना लगाकर रोष जताया। डबवाली व मंडी किलियांवाली के दुकानदारों ने शहर में ट्रैफिक और कारोबार को बचाने के लिए रेलवे अंडरब्रिज की पंजाब साइड सर्विस रोड व रेलवे फ्लाइओवर का एक रास्ता खोलने की मांग की। दुकानदार जसविन्दर सिंह बराड़ व दर्शन अनेजा के नेतृत्व में हरियाणा की तरफ जाने वाली सर्विस रोड को बंद कर दिया और प्रशासन से बॉर्डर खोलने की मांग की। राजिन्दर गर्ग ने कहा कि डबवाली और मंडी किलियांवाली में दुकानदार 20-20 हज़ार रुपये में किराये पर दुकानें लेकर अपने कारोबार चला रहे हैं। सरकार को तुरंत रस्ते खोल देने चाहिये। व्यापारियों ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद किसानों को अपना संघर्ष रोक देना चाहिए या लोगों की सुविधा को देखते हुये सड़क से हट कर एक तरफ बैठकर धरना देना चाहिये। नारेबाजी करते हुये दुकानदारों व व्यापारियों ने किसान धरने में पहुंचकर किसानों को पंजाब की सर्विस रोड खोलने की अपील की। किसानों ने कहा कि उनके वरिष्ठ नेताओं के साथ बात की जाये और धरने का फ़ैसला उन पर निर्भर है। गुरदीप कामरा ने कहा कि एसपी व एसडीएम के साथ मुलाकात करके रस्ते खोलने की अपील की जायेगी। डीएसपी किशोरी लाल ने दुकानदारों को रेलवे अंडरपास खोलने का आश्वासन दिया। जिस पर दुकानदारों ने धरना समाप्त कर दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×