मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

यूक्रेन युद्ध में लड़ने को मजबूर पटियाला का युवक, परनीत कौर ने विदेश मंत्री से लगाई गुहार

08:51 AM Apr 03, 2024 IST
Advertisement

संगरूर, 2 अप्रैल (निस)
पूर्व विदेश राज्य मंत्री व पटियाला से सांसद परनीत कौर ने विदेश मंत्री जयशंकर से यूक्रेन युद्ध में फंसे पटियाला के युवाओं की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने की अपील की। विदेश मंत्री से मदद की अपील करते हुए परनीत कौर ने कहा, “पटियाला जिले के गांव डकाला के नायब सिंह का बेटा गुरप्रीत सिंह जनवरी में पर्यटक वीजा पर रूस गया था और वे रूस द्वारा पकड़े गए 7 भारतीय नागरिकों में से एक है। रूसी पुलिस बल ने इन युवकों को सैन्य अधिकारियों को सौंप दिया, जिन्होंने युद्ध के दौरान उन्हें यूक्रेन के खिलाफ लड़ने के लिए मजबूर किया।’ उन्होंने कहा, ‘गुरप्रीत का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से है और वह रसोइया या ड्राइवर की नौकरी की उम्मीद में रूस गया था। उसका परिवार मुझसे मिलने आया और अपने बेटे को सुरक्षित वापस लाने के लिए मदद मांगी।’ हाल ही में इन सातों का एक वीडियो आया था। लड़कों का भी एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे भारत वापस लाने की अपील कर रहे हैं। सांसद ने कहा, ‘मैं हमारे माननीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अनुरोध करती हूं कि वे तुरंत हस्तक्षेप करें और सभी 7 लड़कों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए रूसी अधिकारियों के साथ मामला उठाएं।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement