पटियाला छोटे कपड़े पहनकर नहीं जा सकेंगे मंदिर
12:36 PM Jun 25, 2023 IST
संगरूर (निस)
Advertisement
प्राचीन श्री काली माता मंदिर पटियाला में अब महिलाएं और पुरुष मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर प्रवेश नहीं कर सकेगे। इस संबंध में अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति और श्री हिंदू तख्त ने मंदिर में आने वाले लोगों से छोटी पोशाक, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, स्किनी जींस, फ्रॉक और थ्री क्वार्टर जींस न पहनने की अपील की है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसे मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अखिल भारती हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश केहर ने कहा कि हरिद्वार और कई अन्य शहरों में हमारे संत-महापुरुषों की बैठकें आयोजित की गईं, जिसमें हिंदू धार्मिक स्थलों पर ड्रेस कोड लागू करने पर विचार किया गया था।
Advertisement
Advertisement