मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पटियाला जेल का वार्डर नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार

06:56 AM May 28, 2025 IST

संगरूर, 27 मई (निस)
पटियाला सेंट्रल जेल में आज एक वार्डर को नशीले पदार्थ और बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया है। वार्डर अपने जूतों में छिपाकर जेल में मादक पदार्थ ले जा रहा था और प्रवेश के समय तलाशी के दौरान उसके पास से मादक पदार्थ बरामद किया गया। आरोपी की पहचान भारत भूषण के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ त्रिपुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, जेल वार्डर का कल डोप टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद जेल स्टाफ द्वारा वार्डर पर लगातार नजर रखी जा रही थी। जेल कर्मचारियों को संदेह था कि वार्डर जेल के अंदर आपत्तिजनक सामग्री लेकर जा रहा है।

Advertisement

Advertisement