संगरूर, 29 दिसंबर (निस)Patiala Crime News प्रख्यात सिख विचारक बाबा बख्शीश सिंह पर देर रात पटियाला बाईपास के पास जानलेवा हमला हुआ। तीन गाड़ियों में सवार हमलावरों ने उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए उन्हें घेरने की कोशिश की और फायरिंग की। यह घटना उस समय हुई जब बाबा बख्शीश सिंह चंडीगढ़ से पटियाला जा रहे थे।जानकारी के अनुसार, तीन गाड़ियां उनकी गाड़ी का पीछा कर रही थीं, जिनमें से एक गाड़ी ने आगे आकर रास्ता रोका और अन्य दो पीछे लग गईं। उनके ड्राइवर ने जब गाड़ी तेज चलाने की कोशिश की, तो सामने वाली गाड़ी में बैठे हमलावरों ने गोली चला दी। गोली उनकी गाड़ी में लगी, लेकिन बाबा बख्शीश सिंह सुरक्षित रहे।मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांचPatiala Crime News एसपी सिटी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अर्बन एस्टेट थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। सूत्रों के मुताबिक, बाबा बख्शीश सिंह फिलहाल सीआईए स्टाफ पटियाला में हैं, जहां पुलिस उनसे घटना की विस्तृत जानकारी ले रही है।