पटियाला में भाजपा उम्मीदवार ने पेट्रोल डालकर की सुसाइड की कोशिश
संगरूर, 21 दिसंबर( निस)
पटियाला के वार्ड नंबर 34 में हंगामा हुआ है। भाजपा के उम्मीदवार सुशील नैयर ने खुद पर पेट्रोल पर डालकर सुसाइड करने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें रोका है। साथ ही पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई। उनका आरोप था कि कुछ लोग वहां पर जाली वोट डलवा रहे हैं। मौके पर एम्बुलेंस भी पहुंची। भाजपा नेता जयइंदर कौर भी मौके पहुंचीं। पटियाला के वार्ड नंबर 40 पर भाजपा नेता जय इंदर कौर अपने समर्थकों सहित पहुंचीं । यहां पर सुबह वोटिंग से पहले झड़प हुई। झड़प के दौरान ईंट पत्थर भी चले। जयइंदर कौर ने कहा कि हमारे कैंडिडेट का फोन आया है। बाहर से लोग ईंट ओर तलवार लेकर आए हुए थे। जहां पर बूथ लगाने थे। वहां पर ईंट पत्थर फेंकने लगे। इस दौरान एक बीएसएफ का जवान और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। इसी तरह पटियाला के वार्ड 15 में झड़प हुई। जहां ईंट-पत्थर फेंके गए जिसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान बूथ के बाहर पड़ी कुर्सियां उठाकर एक-दूसरे पर मारी गईं और ईंटें फेंकी गईं। वार्ड 40 से बीजेपी प्रत्याशी अनुज खोसला का आरोप है कि वह अपने परिवार के साथ सुबह-सुबह अपने बूथ पर फॉर्म देने जा रहे थे, इसी बीच सरकारी स्कूल में बने बूथ के सामने से कुछ बदमाश आए और उस पर पथराव शुरू कर दिया । इस बीच बीएसएफ पार्टी ने भी पथराव करने वालों को मौके से खदेड़ दिया और पुलिस भी मौके पर पहुंच । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे । मानसा जिले के सरदूलगढ़ में वार्ड 8 से आप उम्मीदवार चरण दास चरनी पर अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला किया। जिसके चलते वे घायल हो गए उनको अस्पताल दाखल करवाया गया।
पटियाला में बनेगा आप का मेयर: पटियाला नगर निगम में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। अब तय हो गया है कि पटियाला में आम आदमी पार्टी का मेयर बनेगा। पटियाला में आम आदमी पार्टी के 45 उम्मीदवार, भाजपा के 4, कांग्रेस और अकाली दल को 3-3 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। पटियाला में नामांकन के दौरान हुई धांधली के कारण हाई कोर्ट ने 7 वार्डों में चुनाव नहीं कराने का आदेश जारी किया था।