For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pathankot News : जिला बार एसोसिएशन चुनाव में बजा मृणाल मेहता का डंका, प्रधान पद पर हुए विजयी

09:05 PM Feb 28, 2025 IST
pathankot news   जिला बार एसोसिएशन चुनाव में बजा मृणाल मेहता का डंका  प्रधान पद पर हुए विजयी
Advertisement

जींद/सोनीपत, 28 फरवरी (हप्र)

Advertisement

जिला बार एसोसिएशन पठानकोट के चुनाव में भारी बारिश के बावजूद भी रिकार्ड तोड़ मतदान हुआ। जिला बार एसोसिएशन के 471 वोटर थे, जिनमें से 425 अधिवक्ताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया।

ये उम्मीदवार थे मैदान 

Advertisement

प्रधान के लिए 4 उम्मीदवार मौजूदा प्रधान विनोद धीमान, राजस्वप्रीत बाजवा, मृणाल मेहता और शैलेंदर सूरजवंशी चुनाव मैदान में थे। इनमें से मृणाल मेहता 228 वोट हासिल करके 104 वोटों से मौजूदा प्रधान विनोद धीमान को हराने में कामयाब रहे। राजस्वप्रीत बाजवा को मात्र 59 वोट ही प्राप्त हुए। वहीं शैलेंदर सूरजवंशी को सिर्फ 12 वोट से ही सब्र करना पड़ा।

उपप्रधान पद के लिए 2 उम्मीदवार दर्शन सिंह और मिस रोमिका ही चुनाव मैदान में थे। इनमें से दर्शन सिंह 291 वोट ले करमिस रोमिका से 163 वोटों के अंतर से जीत गए। वहीं सेक्रटरी के लिए हुए चुनाव में अमनदीप सिंह 183 वोट हासिल करके 38 वोटों से केतन महाजन को हराने में कामयाब हुए।

मुनीश सैनी मात्र 96 वोट पर ही सिमटा

तीसरा उम्मीदवार मुनीश सैनी मात्र 96 वोट पर ही सिमट गया। बता दें कि, रिटर्निंग आफिसर एडवोकेट मतिंदर महाजन अपनी टीम के साथ निष्पक्ष और अनुशासनिक तरीके से चुनाव संपन्न करवाने में कामयाब रहे, जिसके लिए पूरी बार ने उनको बधाई दी।

Advertisement
Tags :
Advertisement