For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ओमवती एजुकेशन सिटी में मनाई पटेल जयंती

07:12 AM Nov 02, 2023 IST
ओमवती एजुकेशन सिटी में मनाई पटेल जयंती
होडल में बुधवार को मां ओमवती कॉलेज हसनपुर के कार्यक्रम में उपस्थित चेयरमैन जयभगवान गोयल व अन्य। -निस
Advertisement

होडल (निस)

Advertisement

मां ओमवती एजुकेशन सिटी हसनपुर के सभागार में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयेाजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सीमा खन्ना थी। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था अध्यक्ष जसभगवान गोयल ने सरस्वती पूजन व दीप प्रजल्लन करके किया। जयभगवान गोयल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल वह व्यक्ति थे जिन्होंने स्वतन्त्रता के योगदान व स्वतन्त्रता के बाद भारत के निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया था। डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए.के. सिंह ने कहा कि सभी को सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसा महान देशभक्त बन कर व उनके विचारों को अपने जीवन में उतार कर देश की एकता व अखन्ड़ता के लिए कार्य करना चाहिए। प्राचार्य डॉ. नीलम चौहान ने भी विद्यार्थियों से उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। मंच संचालन छात्रा रितिका द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. संगीता, डॉ. हेमन्त शर्मा, डॉ. सुरेश बैंसला, डॉ. अनंगपाल, सुभाष चंद, नरेन्द्र शर्मा, सीमा रानी, आश रानी, राकेस डीपी, डॉ. विपिन थरेजा आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement