पतंजलि विश्वविद्यालय को मिला नैक का ‘ए प्लस’ ग्रेड
07:23 AM Oct 09, 2024 IST
Advertisement
हरिद्वार (ट्रिन्यू): पतंजलि विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा उच्च अंकों के साथ ‘ए प्लस’ ग्रेड मिला है। नैक द्वारा मूल्यांकन का परिणाम घोषित होने के बाद मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि विश्वविद्यालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य भारत को समृद्ध बनाने के लिए युवाओं को सक्षम बनाना है। यह तभी संभव है जब युवाओं का व्यक्तित्व योगमूलक हो। इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को अंतिम नहीं मानना चाहिए। भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. एनपी सिंह, (सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी) व केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेडी ने भी विचार व्यक्त किए।
Advertisement
Advertisement