हिसार-अग्रोहा-सिरसा रेल लाइन का बजट पास करना सराहनीय : मोहित
नरवाना, 6 फरवरी (निस)
केंद्र सरकार द्वारा जारी वित्त वर्ष बजट में हिसार से अग्रोहा फतेहाबाद सिरसा रेल लाइन को मंजूरी देते हुए 410 करोड़ का बजट पास किया है। अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने की घोषणा अग्रोहा धाम के वार्षिक मेले में तीन पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल द्वारा घोषणा की गई थी। अग्रोहा विकास ट्रस्ट सोशल मीडिया के प्रदेश सचिव व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश सचिव मोहित बंसल ने जारी एक बयान में इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अग्रवाल समाज की मांग पर हिसार अग्रोहा सिरसा 93 किलोमीटर रेलवे लाईन की मंजूरी देना सराहनीय कदम है बंसल ने कहा कि हर रोज हजारों भक्त देश व प्रदेश के कौने-कौने से अग्रोहा में दर्शन करने के लिए आते हैं और हर रोज लगभग 3000 मरीज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाने आते हैं जबकि देश के हर राज्यों से भक्त जन हिसार तक पूरी ट्रेन बुक करके 2-3 दिन अग्रोहा में दर्शन करने के लिए आते हैं। अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के नेतृत्व में समय समय पर इस रेल लाइन के लिए मांग रखता रहा है, अग्रवाल समाज का शिष्टमंडल कई बार रेल मंत्री से मिल भी चुका है और पत्रों के माध्यम से भी इस लाइन की मांग कर चुके हैं। पिछले दिनों भी अग्रवाल समाज के पदाधिकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले थे।अग्रोहा को रेल लाइन से जोडऩे की मांग काफी वर्षों पुरानी है । अग्रोहा महाराजा अग्रसेन की राजधानी थी । पूरे देश से अग्रवाल समाज के नहीं अपितु सर्व समाज के लोग अग्रोहा दर्शन के लिए आते है, परंतु सीधी लाइन ना होने से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मोहित बंसल ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस लाइन पर कार्य शुरू करें ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न उठानी पड़े।