For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यात्रीगण ध्यान दें…... सोमवार को चरखी दादरी में कई रूट पर बस सेवा रहेगी प्रभावित

09:01 AM Apr 14, 2025 IST
यात्रीगण ध्यान दें…    सोमवार को चरखी दादरी में कई रूट पर बस सेवा रहेगी प्रभावित
चरखी दादरी के रोडवेज बस स्टैंड से रविवार को गांवों के लिए निकलती रोडवेज बस। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 13 अप्रैल (हप्र)
बस यात्रीगण ध्यान दें... सोमवार को दादरी जिला में कई रूटों पर बस सेवा प्रभावित रहेंगी। क्योंकि दादरी रोडवेज डिपो की आधे से अधिक बसें हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पहुंचेंगी। ऐसे में जहां लंबे रूट पर बसें कम जाएंगी वहीं ग्रामीण रूट भी प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ेंगी। हालांकि रोडवेज महाप्रबंधक ने दावा किया कि कुछ रूट पर जहां बसों का टाइम एडजस्ट करके भेजा जाएगा वहीं लोकल रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाकर यात्रियों को सुविधा दी जाएगी।
सोमवार को हिसार में एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाली रैली में लोगों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों से हरियाणा रोडवेज की बसें जाएंगी। वहीं दादरी डिपो से भी 62 बसें हिसार पहुंचेंगी। डिपो की आधे से अधिक बसें हिसार जाने से लंबे रूट सहित लोकल रूट पर बस सेवा प्रभावित होगी जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
पीएम रैली के लिए जो बसें जाएंगी, उनके निरीक्षण के लिए कितलाना टोल प्लाजा के समीप व जुई टी-प्वाइंट पर बनाए गए। इन नाकों पर विभाग के इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे और यात्रियों को वहां पर खाने-पीने की वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
चरखी दादरी डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि डिपो की 116 बसों में से 62 बसें जाने के बाद उनके पास 54 बसें और बचती है। इसके अलावा 61 परमिट वाली प्राइवेट बसें हैं। इन बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे और सोमवार को अवकाश भी है।
शाम तक बसें वापस आ जाएंगी जिनको रूटीन में रूट पर भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लंबे रूट पर टाइम मिस किया गया है। यात्री 01250-220144 पूछताछ केंद्र पर फोन कर बसों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement