For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Passenger India Tour : ब्रिटिश सिंगर पैसेंजर पहली बार पधारेंगे भारत, तीन शहरों में करेंगे लाइव कॉन्सर्ट

11:50 PM Jun 11, 2025 IST
passenger india tour   ब्रिटिश सिंगर पैसेंजर पहली बार पधारेंगे भारत  तीन शहरों में करेंगे लाइव कॉन्सर्ट
Advertisement

नई दिल्ली, 11 जून (भाषा)

Advertisement

Passenger India Tour : दुनिया भर में 'लेट हर गो' जैसे मशहूर गाने के लिए पहचाने जाने वाले ब्रिटिश गायक एवं गीतकार पैसेंजर नवंबर में भारत आएंगे। देश के तीन शहरों में प्रस्तुति देंगे। ‘बुकमायशो लाइव' ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ब्रिटिश गायक पैसेंजर अपने एशिया दौरे के तहत भारत में पहली बार 19 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर, 21 नवंबर को मुंबई और 22 नवंबर, 2025 को बेंगलुरु में प्रस्तुति देंगे। पैसेंजर का वास्तविक नाम माइकल रोसेनबर्ग है।

Advertisement

ये संगीत कार्यक्रम क्रमशः डीएलएफ साइबरहब (दिल्ली-एनसीआर), फीनिक्स मार्केटसिटी (मुंबई) और फीनिक्स मार्केटसिटी (बेंगलुरु) में आयोजित किए जाएंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement