For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर लोकल लोगों का नहीं बढ़ेगा पास रेट

07:47 AM Apr 08, 2025 IST
चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर लोकल लोगों का नहीं बढ़ेगा पास रेट
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

कालका (पंचकूला), 7 अप्रैल (हप्र)
हाल ही में पंचकूला जिले के ज़लौली टोल पर 5 प्रतिशत से लेकर 12 प्रतिशत तक रेट में बढ़ोतरी की गई है, हालांकि 6 अप्रैल 2012 को चालू हुए चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर लोकल लोगों के लिए रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।
शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष विजय बंसल एडवोकेट ने बताया कि सामान्य व भारी वाहन चालकों की पर्ची का रेट चाहे जितना भी बढ़ जाए, परन्तु कालका पिंजौर समेत स्थानीय निवासियों के मासिक पास में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है थी, जिसपर न्यायालय ने यह आदेश पारित किए थे जिसमें लोकल लोगों को परमानेंट राहत मिली थी। इससे जहां स्थानीय निवासियों पर कोई आर्थिक बोझ नहीं बढ़ता, वहीं उन्हें बेहतरीन सड़क सुविधा भी उपलब्ध हो गई है। बंसल ने बताया कि लोकल लोगों के लिए चंडीमंदिर टोल पर मात्र 150 रुपए ही प्रतिमाह पास रहेगा। इसके साथ ही विजय बंसल ने बताया कि निर्माणाधीन सूरजपुर सुखोमाजरी बाइपास पर भी कोई टोल प्लाजा नहीं लगाया जाएगा जिससे स्थानीय निवासियों समेत भारी वाहन चालकों को आसानी रहेगी। इसके साथ ही कोई आर्थिक बोझ भी नहीं पढ़ेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement