जन-जन तक पहुंचाएं पार्टी की नीतियां : योगेन्द्र राणा
करनाल, 17 अगस्त (हप्र)
संगठनात्मक दृष्टि से पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा की अध्यक्षता में भाजपा के असंध मंडल, जलमाना मंडल, जुंडला मंडल, बल्ला मंडल की संगठनात्मक बैठकें संपन्न हुई, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर पानीपत जिला के पूर्व मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा ने कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक दृष्टि से पार्टी को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहंुचाकर लोगों को पार्टी की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करें। इस अवसर पर पूर्व विधायक स. बक्शीश सिंह, पूर्व विधायक जिला राम शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र चौहान, असंध विधानसभा प्रभारी यशपाल ठाकुर, विधानसभा संयोजक संजय राणा, मंडल अध्यक्ष राम अवतार जिंदल, मंडल महामंत्री विनय राणा आदि मौजूद थे।