मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पार्टी का आदेश मान सिकंदर सिंह मलूका रामपुरा फूल सीट से चुनाव लड़ने को राजी

05:05 PM Sep 04, 2021 IST

चंडीगढ़,4 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को कहा कि पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी नेता सिकंदर सिंह मलूका रामपुरा फूल सीट से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले मलूका ने कहा था कि उनके बेटे को वहां से उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। बादल ने शनिवार को मलूका से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने दोपहर का भोजन साथ में किया। बादल ने बताया कि उन्होंने मलूका से रामपुरा फूल सीट से चुनाव लड़ने का आग्रह किया, जिस पर मलूका ने कहा कि वह पार्टी के आदेश का पालन करेंगे। शिअद अध्यक्ष ने मलूका के बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका को पार्टी का महासचिव भी नियुक्त किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने ट्वीट किया, ‘शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने दोहराया है कि सिकंदर एस मलूका रामपुरा फूल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने मलूका के बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका को पार्टी का महासचिव नियुक्त किया है।’ गौरतलब है कि पूर्व मंत्री मलूका को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद मलूका ने 29 अगस्त को रामपुरा फूल सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। उन्होंने तब कहा था कि उनके बेटे को वहां से उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। सिकंदर सिंह मलूका मौड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, लेकिन पार्टी ने वहां से जगमीत सिंह बरार को उम्मीदवार बनाया है। पंजाब में अगले वर्ष की शुरुआत में चुनाव होने हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
चुनावपार्टीमलूकारामपुरालड़नेसिकंदर