मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेरोजगारों काे फुटबॉल न बनायें पार्टियां : नवीन जयहिंद

10:52 AM Sep 04, 2024 IST
रोहतक में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते जयहिंद सेना प्रमुख नवीन। -निस

रोहतक, 3 सितंबर (निस)
जयहिंद सेना प्रमुख नवीन ने बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग उठाते हुए कहा कि भाजपा व कांग्रेस बेरोजगार युवाओं को फुटबॉल की तरह यूज कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि कांग्रेस की भर्ती रोको गैंग ने भर्तियों को कोर्ट तक खींचा और अब वहीं पूर्व सीएम हुड्डा कहते हैं कि उनकी सरकार आते ही रिजल्ट भी जारी होगा और जॉइनिंग भी करवाई जाएगी। साथ ही एक लाख पदों पर भर्ती भी की जाएगी। जयहिंद सेना प्रमुख नवीन मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री नायब सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा का मुखौटा पहनकर एक-दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप भी लगाए।
जयहिंद ने कहा कि प्रदेश में आज सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। हरियाणा में दो लाख पद खाली पड़े हैं और 25 हजार ऐसी भर्ती है जो आचार संहिता से पहले होनी थी, लेकिन उनकी ज्वाइनिंग रोक दी गई। राजनीतिक पार्टियां हरियाणा के बेरोजगार युवा को फुटबॉल की तरह यूज कर रही हैं, जिसके चलते बेरोजगारों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि युवाओं को झूठे वादे नहीं ज्वाइनिंग चाहिए। जयहिंद ने कहा कि साठ साल की उम्र में तो सरकारी कर्मचारी भी रिटायर हो जाता है लेकिन नेता 74 साल के होने के बाद भी राजनीति में रहते हैं, चुनाव लड़ते हैं। नेताओ की भी उम्र सीमा निर्धारित होनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement