मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ब्राह्मण समाज की अनदेखी न करें पार्टियां : सुरेंद्र शर्मा

08:40 AM Aug 21, 2024 IST

कुरुक्षेत्र, 20 अगस्त (हप्र)
ब्राह्मण सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने राजनीतिक दलों से मांग करते हुए कहा कि हरियाणा में कम से कम 20 सीटों पर ब्राह्मण समाज के उम्मीदवार उतारे जाएं और हरियाणा की राज्यसभा सीट पर भी उनका दावा बनता है। डीपी वत्स के बाद किसी भी ब्राह्मण को राज्यसभा की टिकट नहीं मिली है। अब राज्यसभा के लिए भी ब्राह्मण समाज को टिकट दी जाए। उन्होंने कहा कि यदि राजनीतिक दल ब्राह्मण समाज की अनदेखी करते हैं तो प्रदेश स्तरीय कमेटी एक बड़ा फैसला लेगी। ब्राह्मणों की आवाज को उठाने के लिए प्रदेश स्तरीय ब्राह्मण महासम्मेलन किया जाएगा और उसमें कड़ा निर्णय लिया जाएगा। ब्राह्मण सभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बड़ौता मंगलवार को ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास नजदीक सन्निहित कुरुक्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 17 अगस्त को कैथल में ब्राह्मण सभा हरियाणा की ओर से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया था जिसमें उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से सौंपी गई थी और सभी ने यह निर्णय लिया था कि वे ब्राह्मण समाज की अनदेखी नहीं होने देंगे। सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि वे हरियाणा के सभी 22 जिलों में प्रेस वार्ता के माध्यम से अपनी मांग रख रहे हैं। सोमवार को हिसार में भी प्रेस वार्ता की गई और आज मंगलवार को करनाल और कुरूक्षेत्र में इसी कड़ी में प्रेस वार्ता की जा रही है। बड़ौता ने कहा कि जो राजनीतिक दल ब्राह्मण समाज की मांग मानेगा और उनका साथ देगा तो ब्राह्मण समाज भी उनका पूरा साथ देगा। उन्होंने कहा कि यह उनका हक है जहां ब्राह्मण समाज अपना वर्चस्व रखता है उस सीट पर ब्राह्मण उम्मीदवारों को उतारा जाए। सुरेंद्र शर्मा बड़ौता नेकहा कि उनका किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं है और वे अपने समाज की हित के लिए मांग कर रहे हैं। वे सभी ब्राह्मण समाज की संस्थाओं से अपील करते हैं कि एकजुट होकर समाजहित में फैसला लें। जो राजनीतिक दल उनकी बात मानेगा उसी का साथ दें। बड़ौता ने कहा कि वे पिछले पांच वर्ष से प्रधान के रूप में समाज की आवाज उठाते रहे हैं और समाज को आगे रखकर ही काम करते रहेंगे।

Advertisement

Advertisement