मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

वक्फ बिल का विरोध करने वाले दलों की चुनाव में होगी खिलाफत : अतुल चौहान

08:48 AM Aug 08, 2024 IST
Advertisement

जींद, 7 अगस्त(हप्र)
जींद वक्फ टेनेंट्स एसोसिएशन के उपप्रधान अतुल चौहान ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल ने लोकसभा में पेश होने वाले वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का विरोध किया तो एसोसिएशन उस राजनीतिक दल का चुनाव में पूर्ण रूप से विरोध करेगी। अतुल चौहान ने बुधवार को कहा कि वक्फ बोर्ड हिंदुस्तान पर काला धब्बा है, जो जितनी जल्दी हो सके मिटना चाहिए। इसे लेकर लोकसभा में पेश होने वाले बिल का मकसद वक्फ संपत्तियों को अवैध कब्जे से निजात दिलाना है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास देश में सबसे ज्यादा चल-अचल संपत्ति हैं। रेलवे और डिफेंस के पास ही वक्फ बोर्ड से ज्यादा संपत्ति हैं, लेकिन उनकी संपत्ति सरकारी हैं। सरकार मौजूदा वक्फ बोर्ड अधिनियम की धारा-40 को भी बदलने की तैयारी में है। यह नियम बोर्ड को किसी संपत्ति को अपनी जमीन घोषित करने की ताकत देता है। कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में वक्फ बोर्ड को असीमित शक्तियां दे दी थी, जिससे लगभग सभी वक्फ टेनेंट्स बेघर कर दिए थे। अब लगता है कि नए बिल में वक्फ टेनेंट्स को न्याय मिलेगा, और जो जहां रह रहा है, उनकी संपतियां उनके नाम हो जाएंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement