For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चुनाव में राजपूत समाज की अनदेखी करने वाले दलों को भुगतना पड़ेगा खमियाजा : ओमबीर तंवर

10:57 AM Sep 01, 2024 IST
चुनाव में राजपूत समाज की अनदेखी करने वाले दलों को भुगतना पड़ेगा खमियाजा   ओमबीर तंवर
भिवानी में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमबीर सिंह तंवर व अन्य। -हप्र

भिवानी, 31 अगस्त (हप्र)
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न समाजों द्वारा अपनी-अपनी राजनीतिक भागीदारी की मांग उठाई जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को स्थानीय रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला में राजपूत समाज की बैठक हुई, जिसमें इस मुद्दे को लेकर मंथन किया गया। इसके उपरांत पत्रकार वार्ता में राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी भविष्य की रणनीति की झलक भी दिखाई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमबीर सिंह तंवर ने की।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ओमबीर सिंह तंवर ने कहा कि राजपूत समाज द्वारा काफी समय पहले ही राष्ट्रीय दलों को चेताया जा चुका है कि राजपूत समाज की अनदेखी करने वाले राजनीतिक दलों का विरोध किया जाएगा और चुनाव में इन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में 40 सीटें ऐसी है, जहां राजपूत समाज जीत व हार का निर्णय करता है। यदि राष्ट्रीय पार्टियां राजपूत समाज को नजरअंदाज करती है तो समाज अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्रत है। इस अवसर पर कप्तान अगरू सिंह, सतीश परमार जिला प्रधान, अजीत सिंह पूर्व जिला प्रधान, चित्रपाल सिंह, अजय सिंह तंवर लोहानी, जिला पार्षद नरेंद्र चौहान, संजय तंवर पार्षद, सुभाष तंवर पार्षद, राजकुमार पूर्व प्रधान नगर परिषद, गोपाल चौहान युवा जिला प्रधान, रणधीर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement