मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल्ली में सरपंच संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

07:45 AM Apr 25, 2025 IST
सरपंच संवाद में शामिल अशोक राठी व अन्य। -निस

बहादुरगढ़, 24 अप्रैल (निस)
भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) ने जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से ‘स्वच्छ और सुजल ग्राम के लिए नेतृत्व’ विषय पर एक कार्यक्रम के साथ पंचायती राज दिवस मनाया। दिल्ली में हुए कार्यक्रम में देश भर से 200 से अधिक सरपंच, नीति निर्माता, विषय विशेषज्ञ और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हुए।
दिल्ली के हैबिटेट सेंटर में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की पहल सरपंच संवाद में भाग लेने के लिए सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अशोक राठी, मुकंदपुर के सरपंच सुमित छिकारा और बामड़ोली के जितेंद्र ने भाग लिया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में ग्रामीण भारत में गुणवत्ता परिवर्तन लाने में जमीनी स्तर के नेतृत्वकर्ताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

Advertisement

Advertisement