Republic Day Parade देखने पहुंचे थे ‘मन की बात' के प्रतिभागी, दोपहर के भोजन का किया गया आयोजन
नई दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘‘मन की बात'' के प्रतिभागी रविवार को यहां 76वां गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम के लगभग 400 प्रतिभागी कर्तव्य पथ पर मौजूद थे।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आकाशवाणी भवन में विशेष अतिथियों के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन किया। वैष्णव ने कहा, ‘‘यह बहुत खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात' कार्यक्रम में जिन लोगों के नाम लिए गए थे, वे गणतंत्र दिवस समारोह के लिए यहां मौजूद हैं।'' ‘मन की बात' के जरिए देशभर में हो रहे सकारात्मक काम वैश्विक मंच पर पहुंचे हैं।
वैष्णव ने कहा, ‘‘मैं पीएम मोदी को देशभर में हो रहे अच्छे कामों को उजागर करने के लिए इतना बड़ा मंच देने के लिए धन्यवाद देता हूं।'' इस अवसर पर प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल, प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी और आकाशवाणी महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल गौर भी मौजूद थीं।