मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जिला स्तरीय स्पर्धाओं के प्रतिभागी सम्मानित

08:49 AM Dec 30, 2023 IST
भिवानी के ब्लूमिंग बड्स कान्वेंट स्कूल में बच्चों को सम्मानित करते स्टाफ सदस्य। -हप्र।

भिवानी, 29 दिसंबर (हप्र)
ब्लूमिंग बड्स कान्वेंट स्कूल में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया। इस प्रतियोगिता को तीन स्तर पर आयोजित किया गया था। इसमें कक्षा प्रथम से आठवीं तक के विभिन्न स्कूलों से आए लगभग 700 छात्रों ने भाग लिया। कक्षा प्रथम व द्वितीय के छात्रों को ग्रुप ए-की श्रेणी में रखा गया, जिसमें बच्चों द्वारा रंग भरो प्रतियोगिता में भाग लिया था। इसमें प्रथम स्थान अनामिका, द्वितीय स्थान अक्षरा व तृतीय स्थान हिमांशु ने प्राप्त किया। ग्रुप-बी में कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों में हिंदी सुलेख में प्रथम स्थान कुणाल, द्वितीय स्थान सचित कुमार व तृतीय स्थान आरुषि ने प्राप्त किया। छठी से आठवीं कक्षा में चित्रकला में प्रथम स्थान खुशबू सैनी, द्वितीय स्थान प्राची गोयल व तृतीय स्थान रविंद्र ने प्राप्त किया। सेठ अजुध्या प्रसाद मोती राम एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट भिवानी की ओर से प्रथम आए छात्र को जूसर मिक्सर ग्राइंडर, द्वितीय को इंडक्शन कुकर व तृतीय छात्र को हॉट कोल्ड 15 लीटर कैंपर दिया गया। 30 अन्य छात्रों को स्टडी टेबल वितरित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्ट के संस्थापक रमेश चंद्पुणी वाला ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निर्देशक अजय गुप्ता, स्कूल की प्राचार्या रेनू गुप्ता ने की। इस स्पर्धा में निर्णायक मंडलों में मुख्य रूप से हरियाणा राजकीय विद्यालय से सेवानिवृत्त प्राचार्य जगमोहन वशिष्ठ, प्राचार्य भगवान शास्त्री व लेक्चरर अर्चना ने की। स्कूल के निदेशक अजय गुप्ता व प्राचार्या रेनू गुप्ता ने जगमोहन वशिष्ठ, भगवान शास्त्री, अर्चना को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। कक्षा प्रथम से आठवीं तक की स्पोर्ट्स मीट में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुमन वर्मा, निशा, रेनू शर्मा, दीपाली, प्रिया, डिंपल, पुष्पा, कल्पना, महेंद्र, सतीश मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement