हल्की बरसात में गिरा हवेली का हिस्सा, हादसा टला
नारनौल, 6 जनवरी (हप्र)
सोमवार सुबह हुई हल्की बारिश के कारण मोहल्ला मिश्रवाडा में एक पुरानी हवेली का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। गनीमत यह रही कि वहीं पास में बैठे चार लोग बाल-बाल बच गए। इनमें एक छोटा बच्चा भी है। पीडित का कहना है कि उनके पास रहने की कोई जगह नहीं है तथा गरीब होने के कारण वे और कोई मकान बना भी नहीं सकते। इसलिए मजबूरी में भी यहां रह रहे हैं। इसी हवेली का एक हिस्सा गत जुलाई माह में भी गिरा था।
शहर के मोहल्ला मिश्रवाड़ा में विधवा मुन्नी देवी की एक पुरानी हवेली है। हवेली में वह अपने बेटे रमेश सोनी, पुत्रवधु अर्चना देवी और पौत्र मुकुल सोनी के साथ रहती है। पहले भी जुलाई के महिने में भी लगातार हुई वर्षा के बाद इस हवेली का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया था। वहीं आज सोमवार को भी सुबह हुई बारिश के बाद एक अन्य हिस्सा गिर गया। जिस समय यह हादसा हुआ। उस समय हवेली में पास में ही पूरा परिवार बैठा था। रमेश सोनी ने बताया कि हादसा होने पर तेज आवाज आई। जब यह हिस्सा गिरा तब पूरा परिवार वहीं पास के कमरे में बैठा था। उसने बताया कि वे इस हादसे में बाल बाल बचे हैं। वहीं पूरा परिवार हादसे के बाद सहमा हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके पास रहने की ओर कोई जगह भी नहीं हैं। जिसके कारण अन्य कहीं भी वे नहीं रह सकते। उन्होंने बताया कि उसने प्रशासन और सरकार से भी कई बार उनको जगह देने की मांग की हुई है, लेकिन प्रशासन और सरकार भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।