For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

स्कूल में लैंटर का हिस्सा गिरा, बाल-बाल बचे छात्र

07:41 AM Jul 23, 2024 IST
स्कूल में लैंटर का हिस्सा गिरा  बाल बाल बचे छात्र
Advertisement

रेवाड़ी, 22 जुलाई (हप्र)
बावल खंड के गांव बाधौज के राजकीय प्राथमिक पाठशाला के कमरे में पढ़ रहे बच्चों की जान उस समय बच गई, जब अचानक ऊपर से कमरे के लैंटर का एक हिस्सा टूट कर नीचे आ गिरा। इस हादसे में बच्चे 2 इंच की दूरी पर होने से बच गए। बच्चों में हड़कंप मच गया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस स्कूल का भवन वर्ष 1980 में बना था। मरम्मत नहीं होने के कारण यह भवन पूरी तरह से जर्जर हालात में पहुंच चुका है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने वर्ष 2021 में इस भवन का निरीक्षण करने के उपरांत असुरक्षित घोषित किया हुआ है। स्कूल के अधिकारी व मुखिया शिक्षा विभाग को इस संबंध में पत्र लिखते रहे हैं। आज ही स्कूल स्टॉफ ने जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा से मुलाकात की और समस्या से अवगत कराया। डीसी ने कार्रवाई हेतु एसडीएम रेवाड़ी को जिम्मा सौंपा। एसडीएम ने कहा है कि फिलहाल दो-तीन दिन के लिए स्कूल बंद रहेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×