दिल्ली में फुट ओवरब्रिज का हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं
06:07 AM Oct 24, 2023 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 23 अक्तूबर (एजेंसी)
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक मालवाहक ट्रक पर ले जाई जा रही क्रेन की चपेट में आने से एक फुट ओवरब्रिज आंशिक रूप से ढह गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दुर्घटना रविवार देर रात तब हुई जब ट्रक क्रेन को अक्षरधाम मंदिर क्षेत्र से बुराड़ी लेकर जा रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जब ट्रक ललिता पार्क के पास पुस्ता रोड पर पहुंचा, तो क्रेन का एक हिस्सा फुट ओवर-ब्रिज से टकरा गया।
Advertisement
Advertisement