मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Parshuram Jayanti Holiday: पंजाब में 29 अप्रैल को परशुराम जयंती पर राजपत्रित अवकाश घोषित

12:23 PM Apr 21, 2025 IST

मोहाली, 21 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

Parshuram Jayanti Holiday: पंजाब सरकार ने 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर राजपत्रित अवकाश घोषित किया है। इस दिन राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और सरकारी उपक्रम बंद रहेंगे।

सरकारी अधिसूचना के अनुसार यह अवकाश धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए घोषित किया गया है, ताकि प्रदेशवासी परशुराम जयंती पर श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना कर सकें।

Advertisement

गौरतलब है कि अप्रैल माह में पंजाब में पहले ही कई महत्वपूर्ण त्योहारों और राष्ट्रीय पर्वों के अवसर पर छुट्टियां घोषित की जा चुकी हैं। अब तक 6 अप्रैल को राम नवमी, 8 अप्रैल को श्री गुरु नाभा दास जी जयंती, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 13 अप्रैल को वैसाखी, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे पर राजपत्रित अवकाश रह चुका है।

परशुराम जयंती के अवसर पर पंजाब भर में विभिन्न धार्मिक आयोजनों, यज्ञ, भंडारों और शोभायात्राओं का आयोजन भी किया जाएगा। प्रशासन ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement
Tags :
Hindi Newsparshuram jayanti 2025parshuram jayanti holidaypunjab govt holidaypunjab newsपंजाब समाचारपंजाब सरकारी छुट्टीपरशुराम जयंती 2025परशुराम जयंती छुट्टीहिंदी समाचार