परशुराम समाज के सभी वर्गाें के लिये पूजनीय : अरविंद शर्मा
रोहतक, 21 अक्तूबर (निस)
सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम एक समाज के नहीं थे, बल्कि समाज के सभी वर्गाें के लिये पूजनीय हैं। सांसद ने कहा कि भगवान परशुराम महानता और वीरता के प्रतीक हैं और उन्हें बल्कि न्याय का देवता भी माना गया है। सांसद ने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म अन्याय, अधर्म व पाप के विनाश के लिए हुए था और भगवान विष्णु ने उन्हें अपना छठा अवतार भी माना है। साथ ही सांसद ने लोगों से आह्वान किया कि वह भाईचारे को मजबूत करें, ताकि समाज को मजबूती मिले। शनिवार को सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कलानौर स्थित रोहतक- भिवानी मार्ग संतोषी माता मंदिर में भगवान परशुराम की प्रतिमा के लाकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर फते सिंह शर्मा, आनंद शर्मा, धर्मबीर, हरीश शर्मा, पूर्व मेयर रेणू डाबला, शर्मा, विनोद शर्मा, मास्टर भीम भारद्वाज, चुन्नी लाल शर्मा, सतीश शर्मा, भगवत दयाल आदि उपस्थित रहें।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस व पूर्व सीएम हुड्डा का अब प्रदेश में कोई जनाधार नहीं रहा है, अब तो हुड्डा सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए ऐसे ब्यान देते है, क्योंकि उनकी बातों पर कांग्रेस पार्टी कोई ध्यान नहीं देती है और न ही पार्टी उन्हें अब गंभीरता लेती है।