For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

दिलचस्प होगा संसदीय चुनाव

10:33 AM Apr 13, 2024 IST
दिलचस्प होगा संसदीय चुनाव
Advertisement

जीरकपुर, 12 अप्रैल (हप्र)
हालांकि लोकसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल ने अभी तक पटियाला से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन डेराबस्सी क्षेत्र से पूर्व विधायक एनके शर्मा ने टिकट की घोषणा से पहले ही चुनाव अखाड़े में ताल ठोंक दी है । शुक्रवार को लालड़ू में आयोजित कार्यकर्ता बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच का गठबंधन गैर संवैधानिक है। चंडीगढ़ में आप और कांग्रेस वाले एक दूसरे से मिले हुए हैं जबकि चंडीगढ़ की सीमा के साथ जीरकपुर में एक-दूसरे को बुरी तरह से कोसने का ड्रामा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार का संसदीय चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है, अगर उन्हें मौका मिला तो इस बार लोकसभा में भी पुआधी भाषा की गूंज होगी। इस मौके पर जिला योजना बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल शर्मा, युवा नेता मंजीत सिंह मलकपुर, तरनबीर सिंह टिम्मी पुनिया, सिवदेव सिंह कुरली, बहादुर सिंह झरमरी, बुल्लू सिंह राणा, रूप सिंह राणा, रघबीर जुनेजा, रोहित रतन, संजू प्रजापत, राजेश राणा, गुरविंदर सिंह हसनपुर, हरदम सिंह और अन्य नेता मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×