मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अडाणी और संभल हिंसा मुद्दों पर संसद फिर ठप

06:09 AM Nov 28, 2024 IST
संसद की फाइल फोटो।

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (एजेंसी)
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी संसद ठप रही। अडाणी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग और संभल हिंसा सहित विभिन्न मुद्दों पर बुधवार को विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण दोनों सदनों की बैठक एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।
लोकसभा की कार्यवाही सुबह शुरू होने के साथ ही कांग्रेस के सदस्यों ने अडाणी मामला और सपा ने संभल में हिंसा का मुद्दा उठाने का प्रयास किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल शुरू कराया। लेिकन हंगामा चलता रहा। फिर सदन की बैठक दिनभर के स्थगित कर दी गयी। उधर, राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि उन्हें मिले 18 नोटिस अस्वीकार कर दिए गये हैं। इस पर कांग्रेस सहित विपक्ष के अन्य सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया।
इस बीच, अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने कहा कि गौतम अडाणी और उनके सहयोगियों पर अमेरिका में रिश्वतखोरी का कोई आरोप नहीं लगा है। उधर, अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयर में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। अडाणी टोटल गैस और अडाणी पावर के शेयर करीब 20 प्रतिशत चढ़ गए।

Advertisement

सरकार की अनिच्छा का परिणाम : कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा, संसद सरकार की अनिच्छा की वजह से नहीं चल पा रही। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘विपक्ष पूरे ‘मोदानी’ घोटाले की जेपीसी जांच की मांग कर रहा है। गतिरोध पीएम और अडाणी के बीच मधुर संबंधों के चलते पैदा हुआ है।’

अडाणी को सरकार बचा रही : राहुल

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडाणी की गिरफ्तारी की मांग फिर उठाई। उन्होंने कहा, ‘इन सज्जन को अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये के लिए आरोपित किया गया है। इनको जेल में होना चाहिए। सरकार अडाणी को बचा रही है।’

Advertisement

Advertisement