मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Parliament session: कांग्रेस ने कहा- विपक्ष सदन चलाने को तैयार, पर जरूरी है कि संविधान पर चर्चा हो

12:11 PM Dec 02, 2024 IST
संसद में आज INDIA गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की मीटिंग हुई। स्रोत कांग्रेस एक्स अकाउंट

नयी दिल्ली, 2 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Parliament session:  कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि विपक्षी दल संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही चलने देने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि संविधान पर चर्चा हो, जैसा कि सरकार ने खुद वादा किया था।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलवमेंटल इन्क्लूसिल अलायंस' (INDIA) के घटक दलों की बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार ने संविधान पर चर्चा कराने का वादा किया था और अब उसे यह करना चाहिए।

Advertisement


उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘हम सदन चलाने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि संविधान पर चर्चा हो। सरकार ने संविधान पर चर्चा कराने का वादा किया था।''

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की। इस बैठक में खड़गे के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, द्रमुक नेता टी आर बालू, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, राष्ट्रीय जनता दल के संजय यादव और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल हुए।

Advertisement
Tags :
Adani CaseHindi NewsKC VenugopalParliament sessionParliament Winter Sessionअदाणी केसकांग्रेसकेसी वेणुगोपालसंसद शीतकालीन सत्रसंसद सत्रहिंदी समाचार