मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ में जल्द खत्म होगी पार्किंग की समस्या

06:52 AM May 20, 2025 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 मई (हप्र)
चंडीगढ़ शहर की सड़कों पर पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम ने बड़ी पहल की है। शहर में ‘स्मार्ट पार्किंग योजना’ का शुभारंभ होने जा रहा है, जिसका उद्देश्य न केवल वाहनों की सुगम पार्किंग सुनिश्चित करना है, बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्या को भी कम करना है। निगम के सब पैनल के अध्यक्ष सौरभ जोशी की अध्यक्षता में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्षद जसविंदर कौर, उमेश घई और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्मार्ट पार्किंग परियोजना को लागू करने की योजना पर चर्चा करना था। टीम ने चंडीगढ़ के एलांते मॉल का दौरा किया, जहां पर पहले से स्थापित स्वचालित पार्किंग सिस्टम का निरीक्षण किया गया। इस परियोजना के तहत एक विशेष मोबाइल ऐप विकसित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से नागरिक पार्किंग स्थल को एडवांस में बुक कर सकेंगे। साथ ही, भुगतान भी डिजिटल माध्यम जैसे यूपीआई, कार्ड पेमेंट और ई-वॉलेट्स द्वारा किया जा सकेगा। पार्किंग के दौरान छुट्टे पैसों की समस्या से छुटकारा मिलेगा। सभी लेन-देन कैशलेस और सुरक्षित होंगे। भविष्य को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी इन पार्किंग स्थलों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी पार्किंग क्षेत्रों में 24 गुना 7 सीसीटीवी की निगरानी रखी जाएगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। निगम जल्द ही एक पब्लिक प्रपोजल रिक्वेस्ट जारी करेगा, जिसमें अनुभवी स्मार्ट पार्किंग कंपनियों को अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा। अध्यक्ष सौरभ जोशी ने कहा-यह परियोजना न केवल पार्किंग को सरल बनाएगी, बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्या को भी कम करेगी।

Advertisement

Advertisement