पेरिस पैरालंपिक : गांव बुआना लाखु के नवदीप ने जैवलिन थ्रो में जीता गोल्ड
पानीपत, 8 सितंबर (हप्र)
पानीपत के गांव बुआना लाखु के नवदीप ने पेरिस पैरालंपिक में जैवलिन थ्रो के फाइनल में 47.32 मीटर भाला फेंक कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता है।
नवदीप ने सिल्वर मेडल जीता था लेकिन ईरानी एथलीट के अयोग्य घोषित होने पर नवदीप को गोल्ड मेडल दिया गया। पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतकर जिला पानीपत का नाम दुनिया में रोशन किया था और अब नवदीप ने पैरालंपिक में गोल्ड जीतकर पानीपत का नाम रोशन कर दिया। गोल्ड मेडल जीतने पर नवदीप पिता का याद करते हुए भावुक हो गये, उनके पिता का सपना था कि नवदीप इस बार पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड जीतकर अपने पैतृक गांव बुआना लाखु का नाम रोशन करे। बीमारी के चलते तीन माह पहले ही नवदीप के पिता दलबीर की मौत हो गई थी। वहीं नवदीप की माता मुकेश रानी ने बेटे के मेडल जीतने के लिये शनिवार को व्रत रखा। मुकेश ने बेटे द्वारा मेडल जीतने के बाद ही अपना व्रत खोला।