मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Paris Olympics: स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में रचा इतिहास, ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में डाला

02:00 PM Aug 01, 2024 IST
मैच से पहले हाथ हिलाते स्वप्निल। एपी/पीटीआई

शेटराउ (फ्रांस), 1 अगस्त (भाषा)

Advertisement

Paris Olympics: अपना पहला ओलंपिक खेल रहे भारत के स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरूषेां की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में कांस्य पदक जीता।


क्वालीफिकेशन में सातवें नंबर पर रहे स्वप्निल ने 451 . 4 स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया । भारत का इन खेलों में यह तीसरा कांस्य है । इससे पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य जीता था ।

Advertisement

उसका फोकस नहीं हटे इसलिये फोन भी नहीं किया : स्वप्निल के माता पिता

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले के माता पिता ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें यकीन था कि उनका बेटा तिरंगे और देश के लिये पदक जीतेगा । स्वप्निल के पिता ने कोल्हापूर में पत्रकारों से कहा ,‘‘ हमने उसे उसके खेल पर फोकस करने दिया और कल फोन भी नहीं किया ।''

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले दस बारह साल से वह घर से बाहर ही है और अपनी निशानेबाजी पर फोकस कर रहा है । उसके पदक जीतने के बाद से हमें लगातार फोन आ रहे हैं ।'' स्वप्निल की मां ने कहा ,‘‘ वह सांगली में पब्लिक स्कूल में था जब निशानेबाजी में उसकी रूचि जगी । बाद में वह ट्रेनिंग के लिये नासिक चला गया ।'

 

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndia at Paris OlympicsOlympic NewsParis OlympicsParis Olympics NewsSwapnil Kusaleओलंपिक समाचारपेरिस ओलंपिकपेरिस ओलंपिक में भारतपेरिस ओलंपिक समाचारस्वप्निल कुसालेहिंदी समाचार