पेरिस हैंडीस्पोर्ट्स ओपन: देवर्षि सचान ने जीते दो पदक
08:43 AM Jun 08, 2025 IST
Advertisement
गुरुग्राम (हप्र) : पैरा एथलीट खेलों में हमेशा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले देवर्षि सचान ने एक बार फिर से विदेशी धरती पर परचम लहराया है। पेरिस में हुए हैंडीस्पोर्ट्स ओपन 2025 चैंपियनशिप में देवर्षि ने तीन घंटे में दो इवेंट में खेलकर दो पदकों पर कब्जा किया। देवर्षि सचान ने एक ही दिन में तीन घंटे के अंतराल में जैवलिन थ्रो, शॉटपुट खेलकर एक रजत व एक कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया।
Advertisement
Advertisement