मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम परीक्षार्थियों के लिए बना सफलता का मार्ग : प्रो. सोमनाथ सचदेवा

07:43 AM Feb 11, 2025 IST

कुरुक्षेत्र, 10 फरवरी (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा है कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में दिए गए वक्तव्य से परीक्षार्थियों के लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम न केवल परीक्षार्थी, विद्यार्थी बल्कि शिक्षकों सहित आमजन के लिए भी प्रभावशाली एवं लाभदायक है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ’परीक्षा पे चर्चा- 2025’ कार्यक्रम में पीएम ने बच्चों को को परीक्षा के समय तनाव से बाहर निकलने का मंत्र दिया। इसके साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने छात्रों को हेल्थ टिप्स देते हुए सूर्य स्नान तथा मिलेट्स की महत्ता भी बताई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीवन में सफलता के लिए लगातार कोशिश करने, अपने आप को हर चुनौती के तैयार करने तथा स्वयं को अभिप्रेरित कर मन को स्थिर करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश के लाखों छात्रों को समर्पित ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम से जहां छात्रों ने परीक्षाओं को लेकर मानसिक दवाब कम हो रहा है, वहीं उनके मनोबल में काफी वृद्धि अनुभव की जा रही है।
‘परीक्षा पे चर्चा’ के आठवें संस्करण में आज पीएम मोदी ने छात्रों से परीक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि परीक्षा के समय मन को स्थिर रखें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी। परीक्षा नजदीक आने पर पढ़ाई पर फोकस कैसे करें, इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि समय का सदुपयोग कर अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करें।

Advertisement

Advertisement