मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मात-पिता पूजन दिवस 10 को

07:26 AM Apr 07, 2024 IST
मोहाली में शनिवार को मात-पिता गोधाम महातीर्थ के सदस्य मीडिया को संबोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement

मोहाली, 6 अप्रैल (हप्र)
मोहाली के खल्लौर गांव में विश्व के प्रथम और एकमात्र निर्माणाधीन मात-पिता मंदिर में 10 अप्रैल को मात पिता पूजन दिवस मनाया जाएगा। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ मुख्य अतिथि होंगे। शनिवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए मात-पिता गोधाम महातीर्थ के संस्थापक गोचर दास ज्ञानचंद वालिया ने बताया कि इस मौके पर पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ अपने प्रेरणादायक विचार साझा करेंगे।
वालिया ने कहा कि मात-पिता मन्दिर के 2026 में बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है । मात-पिता गोधाम महातीर्थ के संस्थापक गोचर दास ज्ञानचंद वालिया ने बताया कि 3 सर्वसुविधा युक्त अत्याधुनिक गौ सदनों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा 2500 लोगों के विशाल सर्वसुविधा युक्त अत्याधुनिक भण्डारा हॉल का निर्माण भी हो चुका है। ⁠गौ सेवकों के लिए विश्राम हेतु 40 कमरों के नन्द भवन का निर्माण कार्य भी जोरों से चल रहा है। घायल व दुर्घटनाग्रस्त गौ माताओं के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था हो चुकी है। गोबर गैस प्लांट लग चुका है, जिसमें रोजाना गौ माताओं के लिए सवामणी बनाई जाती है। गौ-धाम के साथ वाली 10 बीघा जमीन खरीद ली गयी है। ज्ञानचंद वालिया ने बताया कि यह दुनिया का एकमात्र पहला मंदिर है जहां कोई भगवान की मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी। इस मंदिर में पहुंचकर हम अपने मात-पिता को भगवान की तरह याद करेंगे और उनकी पूजा करेंगे। इस मौके पर अमरजीत बंसल, मामन राम, पंकज जयसवाल, सुभाष सिंगला, कुलदीप ठाकुर, कपिल वर्मा, जीवन बब्बू, सुरनेश सिंगला, सुरेश बंसल, कश्मीरी लाल गुप्ता, दीपक मित्तल और संजीव सिंगला भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement