For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पेरेंट्स को स्कूल की शिक्षण प्रक्रिया से करवाया अवगत

09:31 AM Mar 25, 2024 IST
पेरेंट्स को स्कूल की शिक्षण प्रक्रिया से करवाया अवगत
अम्बाला शहर में रविवार को पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते पेरेंट्स। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 24 मार्च (हप्र)
आज पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसका आयोजन नए सत्र की शुरूआत के साथ डीएवी का हिस्सा बनने जा रहे नए बच्चों व अभिभावकों के लिए किया गया। इसका उद्देश्य नए पेरेंट्स को स्कूल की शिक्षण प्रक्रिया से अवगत करवाना था। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कोहली ने पेरेंट्स को आर्ट ऑफ पेरेंटिंग के विषय में बताया कि माता पिता अपने बच्चे के समग्र विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। माता पिता का सही मार्गदर्शन ही बच्चे के चरित्र को विकसित करता है।
इस कार्यक्रम में बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एचएस सभरवाल ने अभिभावकों के साथ छोटे बच्चों की आदतों और उनके पालन पोषण से संबंधित विशेष बातों पर चर्चा की और उन्हें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी, जैसे छोटे बच्चों को कम से कम 8 से 10 घंटे की नींद लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुबह नाश्ते में पौष्टिक आहार लेना चाहिए। आज कल के जंक फ़ूड से बच्चों को दूर रखना चाहिए। बच्चों को मोबाइल और ट वी स्क्रीन की आदत से दूर रखें। उन्हें रोगों से बचाने के लिए सभी इंजेक्शंस समय पर लगवाएं और उन्होंने बच्चों के सीखने के नियमों के बारे में ज्ञान भरी बातें बताईं। स्कूल की कोआर्डिनेटर मधु माटा ने अभिभावकों को न्यू करिकुलम गाइडलाइंस के विषय में और डीएवी में बच्चों को पढ़ाने के पैटर्न के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसमें स्कूल के पाठ्यक्रम, एक्टिविटीज, फीस डिटेल, बच्चों की रेगुलर यूनिफार्म और हाउस यूनिफार्म से पेरेंट्स को अवगत कराया। स्कूल के एक्टिविटी कैलेंडर, स्टडी पैट्रन, हाइजीन एवं बच्चों के स्वास्थ्य के विषय में पेरेंट्स को विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम में लगभग 400 पेरेंट्स ने भाग लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×