मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘बच्चों के संस्कार, विकास के लिए माता-पिता का सहयोग आवश्यक’

09:37 AM May 11, 2025 IST
फरीदाबाद में शनिवार को विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में दीप जलाते मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली। साथ हैं चेयरमैन धर्मपाल यादव व निदेशक दीपक यादव। -हप्र

फरीदाबाद, 10 मई (हप्र)
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौंडा में शनिवार को मदर्स डे का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे अधिकतर बच्चों की माताओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किए। इस दौरान माताओं के साथ विद्यार्थियों के विकास और शिक्षा को लेकर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने की। कार्यक्रम में छात्राओं को मोटिवेशन के लिए कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह द्वारा देश के लिए निभाने वाली भूमिका की महत्ता के बारे में बताया।
इस कड़ी मेंं राजीव जेटली ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय में उपस्थित माताओं, अध्यापक व विद्यार्थियों के साथ स्कूल स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस विद्यालय के शुभारंभ पर पहुंचे थे, उस समय विद्यालय की तरफ से वादा किया गया था कि छात्राओं को नि:शुल्क दाखिला दिया जाएगा। उस वादे पर आज भी विद्यालय खड़ा है। इसी क्रम में विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने कहा कि मां ही सबसे पहला गुरु होती है। इसलिए बच्चों की मां को उनके करियर और विकास पर ध्यान देना चाहिए कि बच्चा क्या चाहता है।
वहीं चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि मां प्राथमिक गुरु के साथ बच्चे की देखभाल करती है।

Advertisement

Advertisement