सतलुज प्राइड 2023 छात्रों के प्रदर्शन से अभिभावक मंत्रमुग्ध
पंचकूला, 14 दिसंबर (हप्र)
सतलुज पब्लिक स्कूल, सेक्टर 4 में आयोजित वार्षिक दिवस समारोह में छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस वर्ष सतलुज प्राइड 2023 का विषय ’अतुलनीय भारत: भारत की कहानी का अनावरण’ था। आयोजन के दूसरे दिन पहले स्लॉट में मुख्य अतिथि के तौर पर महिला एवं बाल कल्याण विभाग, हरियाणा की कमिश्नर व सैक्रेटरी अमनीत पी. कुमार ने शिरकत की जिसमें कक्षा 5वीं और 6वीं के छात्रों ने सतलुज रॉक शो में प्रदर्शन किया गया। कक्षा 5वीं के छात्र ऐक्यम इंडिया, द नेशन ऑफ यूनिटी इन डाइवर्सिटी; एजुकेशन शोकेस तथा ’क्वांटम ओडिसी: अनवीलिंग द सीक्रेट्स ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में, ग्रेड कक्षा 6वीं के छात्रों ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन किया। दोपहर 2 से 4 बजे के दूसरे स्लॉट में हरियाणा सरकार के स्कूल एजुकेशन, एग्रीकल्चर व सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सैक्रेटरी (एसीएस) सुधीर राजपाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की जबकि प्रख्यात शिक्षाविद्, मैनेजिंग कंसल्टेंट, राइटर तथा मोटिवेशनल स्पीकर दलजीत सिंह चीमा आयोजन में गेस्ट ऑफ ऑनर थे।
पहला प्रदर्शन ’मनोहरम
द लीला ऑफ लॉर्ड कृष्णा’, कक्षा 7वीं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि दूसरा प्रदर्शन ग्रेड कक्षा 8वीं के छात्रों द्वारा इंडियन एस्पिरेशंस : बी टेनियस प्रस्तुत किया। सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रीकृत सेराय ने कहा 'हमारे पास कलरफुल आइटम्स की एक जीवंत श्रृंखला थी'। समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मैनजमेंट मेंबर्स जिनमें कृत सेराय (को-चेयरमैन, सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स), को-प्रिंसिपल मधुरिमा सेराय व राधिका पणिक्कर सेराय तथा विशेष अतिथि को-चैयरमैन/डायरेक्टर प्रिंसिपल गुर के सेराय व प्रीत मांगट सेराय ने दो दिवसीय कार्यक्रम को शानदार ढंग से सफल बनाने के लिए छात्रों को बधाई दी।