For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिला कॉलेज की पीटीएम में मायूस दिखे अभिभावक

07:48 AM Apr 18, 2025 IST
महिला कॉलेज की पीटीएम में मायूस दिखे अभिभावक
Advertisement

सफीदों, 17 अप्रैल (निस)
आज सफीदों के पिल्लूखेड़ा कस्बे के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में वहां के महर्षि जमदग्नि राजकीय कन्या महाविद्यालय की पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में संबंधित मेंटर्स ने अभिभावकों को छात्राओं की कक्षा में दैनिक उपस्थिति, असाइनमेंट की प्रगति, अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम तथा सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में भागीदारी व अन्य उपलब्धियां अभिभावकों से साझा की। इस मौके पर अनेक अभिभावकों ने कालेज की शैक्षिक सेवाओं व उपलब्धियों के लिए तो प्राचार्य डाक्टर रणबीर सिंह व अन्य स्टाफ सदस्यों का आभार जताया लेकिन वे इस बात को लेकर मायूस दिखे कि सरकार द्वारा कालेज के भवन निर्माण का बजट स्वीकृत किये जाने के बावजूद इस कॉलेज के भवन निर्माण का काम शुरू नहीं किया गया है जिसके कारण छात्राओं को परेशानी हो रही है।

Advertisement

स्कूल के अधूरे भवन में पढ़ती हैं छात्राएं
पिछले 6 वर्षों से महृषि जमदग्नि राजकीय महिला कॉलेज की छात्राएं पिल्लूखेड़ा के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के भवन के एक भाग में पढ़ती हैं जहां क्लासरूम के ही एक हिस्से में लाइब्रेरी व दफ्तर तक भी हैं। पर्दा लगे आधे कमरे में एकाग्रता व पढ़ाई का माहौल नहीं बन पाता। इस कॉलेज के भवन निर्माण को 7 वर्ष पहले पास के गांव जामनी के महृषि जमदग्नि आश्रम के संचालकों ने आठ एकड़ जमीन उच्चतर शिक्षा विभाग को दी थी लेकिन भवन आज तक नहीं बनाया गया है। हाल के विधानसभा सत्र में सफीदों के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने इस कॉलेज के भवन निर्माण का मामला उठाते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित किया था। गौतम ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि इस कॉलेज की बेटियां परेशान हैं। उनके काॅलेज के भवन का निर्माण शीघ्र शुरू कराया जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement