मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

माता-पिता कार में अकेला छोड़ गये मासूम को, सेंट्रल लॉक हुआ बंद

06:50 AM Jul 02, 2024 IST
Advertisement

झज्जर, 1 जुलाई (हप्र)
झज्जर नागरिक अस्पताल में एक मासूम अपने मां-बाप की कथित लापरवाही के चलते आधा घंटा तक कार में फंसा रहा। आरोप है कि मासूम के माता-पिता गाड़ी की चाबी भी मासूम के पास छोड़कर चले गए थे, इसी बीच कार का सेंट्रल लॉक बंद हो गया। करीब आधा घंटे तक मासूम के माता-पिता उसे समझाकर सेंटर लॉक खुलवाने का प्रयास करते रहे, मासूम की समझ में चाबी की बात नहीं आई। बाद में एक ई-रिक्शा चालक वहां से गुजरा और उसने वहां मची अफरा-तफरी देखकर अपनी ई -रिक्शा की चाबी से कार की डिग्गी खोली जिसके बाद ही मासूम को गाड़ी से बाहर निकाला जा सका। तब तक मासूम पसीने में तर-बतर हो चुका था। कार की डिग्गी खुलने के बाद ही मासूम के माता-पिता की जान में जान आई। घटना झज्जर नागरिक अस्पताल की है। प्रत्यक्षदशियों के अनुसार पुलिस का एक कर्मचारी अपनी पत्नी व मासूम बच्चे के साथ नागरिक अस्पताल में अपनी कार में आया था। मासूम को गाड़ी में बैठाकर और उसके हाथ में चाबी थमाकर यह पुलिस कर्मचारी अपनी पत्नी के साथ ईलाज के लिए अस्पताल के अंदर चला गया। इसी बीच कार का सेंटर लॉक बंद हो गया और मासूम उसमें फंस गया। घटना की जानकारी मासूम के माता-पिता को तब लगी जब वह वापस कार के पास आये। करीब आधा घंटा तक मासूम कार में फंंसा रहा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement