अभिभावकों ने स्कूलों में छुट्टियों की मांग की
बीबीएन, 3 जनवरी (निस)
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में शीतलहर के चलते छोटे स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने स्कूलों में छुट्टियों की मांग की है। ठंड के दिनों में बच्चों के लिए सुबह-सुबह स्कूल जाना बेहद कठिन हो रहा है। अभिभावकों ने बताया कि कड़ाके की ठंड और तेज हवाओं के कारण बच्चे स्कूल में पढ़ाई के दौरान भी परेशान रहते हैं। ठिठुरन भरे मौसम में छोटे बच्चों के लिए स्कूल के नियमों का पालन करना कठिन हो जाता है। घने कोहरे और धुंध के कारण सुबह 9 बजे ठिठुरती ठंड में नन्हे मुन्हे छात्र स्कूल जाते हैं। इस बार ठंड का प्रकोप ज्यादा होने के कारण स्कूली छात्रों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है जिला ऊना में स्कूलों की समय सारिणी में कुछ तबदीली की गई है। यहां पर सरकारी स्कूलों में प्रवासी बच्चों की संख्या बहुत अधिक होने के चलते सुबह ठिठुरते हुए बच्चे आते हैं। समस्या इन बच्चों की यह है कि इनके माता पिता सुबह ही काम पर निकल जाते हैं। समाजसेवक गुरदयाल सिंह ठाकुर, भीम सिंह ठाकुर, जयराम चौधरी ने कहा है कि प्रशासन को बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में छुट्टियां घोषित करनी चाहिए। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना जताई है।