मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मायके वालों ने शव सड़क पर रख लगाया जाम

08:03 AM Sep 18, 2023 IST

रोहतक, 17 सितंबर (निस)
सलारा मौहल्ला में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर मृतका के मायके वालाें ने मेडिकल मोड़ पर जाम लगा दिया। मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी व परिवार के अन्य सदस्यों की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। इस मामले में मृतका के भाई के बयान पर उसकी सास, ससुर व देवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सलारा मोहल्ला निवासी संदीप ने शनिवार को अपनी पत्नी रिया व बेटी चेतना की गला घोटकर हत्या करने के बाद दो साल के बेटे भावेश को लेकर गांव कन्हेली के पास रेल गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या की ली थी। मृतका रिया के भाई संदीप ने आरोप लगाया था कि उसकी बहन व परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या की गई है। पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है।

Advertisement

डीएसपी ने दिया आश्वासन

रविवार दोपहर बाद चारों के शवों का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया और बाद में मेडिकल मोड़ पर शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। डीएसपी ने मौके पर पहुंच कर परिजनों का आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद परिजन जाम खोलने को तैयार हुए। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

Advertisement
Advertisement