For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आरटीई में मनमानी से खफा अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

11:07 AM Apr 13, 2024 IST
आरटीई में मनमानी से खफा अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
सोनीपत के जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया को ज्ञापन सौंपती छात्र अभिभावक संघ की अध्यक्ष प्रवेश कुमारी।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 12 अप्रैल (हप्र)
शिक्षा का अधिकारी अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों की मनमानी से खफा अभिभावकों ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र अभिभावक संघ की अध्यक्ष प्रवेश कुमारी ने किया।
बाद में जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया को अपना मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें मनमानी करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
छात्र अभिभावक संघ की अध्यक्ष प्रवेश कुमारी ने बताया कि आरटीई के तहत कई निजी स्कूल दाखिले के लिए आवेदन जमा करने से ही इनकार कर देते हैं जिससे अभिभावक बीईओ कार्यालय से निजी स्कूल तक चक्कर लगाते रहते हैं। इसके विरोध में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और सरकारी हस्तक्षेप की मांग की।
डीईओ नवीन गुलिया ने ज्ञापन लेने के दौरान अभिभावकों को कहा कि यदि कोई स्कूल आवेदन नहीं लेता है तो उसकी शिकायत देते हुए आवेदन बीईओ कार्यालय में जमा करवा दें। उन्होंने कहा कि भविष्य में शिकायत मिलने पर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

ज्ञापन पत्र में यह रही मांगें

आरटीई को पूरी तरह से लागू करवाया जाये। सोनीपत में कौन सा स्कूल किस कक्षा से शुरू होता है, इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाये। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में कितने आवेदन जमा हो चुके हैं, इसकी जानकारी दी जाये।
निजी स्कूलों की तरफ से चलाए जा रहे कॉपी-किताबों व पोशाक के महंगे धंधे को बंद करवाया जाये तथा आरटीई के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाये।
इस दौरान सुनीता, बीना, राधा, संदीप, विपिन, पूजा, काजल, राजेश, श्वेता, पिंकी, हेमा, बबलू समेत अनेक अभिभावक मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×