पीयू आने के लिये माता-पिता की सहमति जरूरी
चंडीगढ़, 9 सितंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय कैंपस खुलने पर सबसे पहले पीजी फिजिक्स, कैमिस्ट्री, यूआईपीएस और डेंटल कालेज के फाइनल ईयर के छात्रों को आने की अनुमति होगी। डीएसडब्ल्यू प्रो. एसके तोमर ने बताया कि पहले चरण में सीमित सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 13 सितंबर से हॉस्टल में केवल उन्हीं छात्रों को आने की अनुमति होगी, जो पीयू व भारत सरकार द्वारा जारी मानक प्रक्रिया का पूरी तरह पालन करेंगे और पीयू आने के लिये माता-पिता की सहमति साथ लेकर आयेंगे। सभी छात्रों को एक अंडरटेकिंग अपने विभाग के चेयरमैन को देनी होगी, जिसके मुताबिक आवश्यकता पड़ने पर हॉस्टल सुविधा को छोड़नी होगी। इसी तरह छात्रों को कैंपस आने से पहले दोनो कोरोना वैक्सीन लगवानी पड़ेगी या एक डोज लगने के साथ 72 घंटे पहले तक की कोविड नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ लानी होगी। डीएसडब्ल्यू प्रो. एसके तोमर ने बताया कि हॉस्टल मांगने वाले छात्रों के लिये आवेदन की अनुशंसा करते समय ध्यान रखें कि अकेले छात्र को ही कमरा दिया जाये। जब हालात सामान्य हो जायेंगे तब पुराने हिसाब से रूम अलाट कर दिये जायेंगे।
टेलर, नाई, धोबी, पाॅर्लर की सुविधा नहीं मिलेगी
प्रो. तोमर ने कहा कि अब चूंकि एक कमरे में एक छात्र ही रह सकेगा लिहाजा सभी को हॉस्टल दिये जाना संभव नहीं होगा। उन्होंने साफ किया कि अभी टेलर, नाई, धोबी, पार्लर आदि की सुविधाएं नहीं मिल पायेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी गेस्ट अथवा विजिटर को हॉस्टल में रहने की इजाजत नहीं होगी।