For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Param Sundari Release Date : खत्म हुआ इंतजार.. .धमाल मचाने के लिए तैयार सिद्धार्थ-जान्हवी, ‘परम सुंदरी' की रिलीज डेट आई सामने

02:36 PM Jul 13, 2025 IST
param sundari release date   खत्म हुआ इंतजार    धमाल मचाने के लिए तैयार सिद्धार्थ जान्हवी  ‘परम सुंदरी  की रिलीज डेट आई सामने
Advertisement

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Param Sundari Release Date : सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म ‘परम सुंदरी' अगस्त में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। केरल की बैकवाटर पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म “हंसी, हलचल और अप्रत्याशित मोड़ों से भरी एक रोलरकोस्टर सवारी” के रूप में प्रस्तुत की जा रही है।

फिल्म का निर्माण दिनेश विजान द्वारा बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत किया गया है। पहले यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक फिल्म रिलीज होने की सही तारीख की घोषणा नहीं की है।

Advertisement

तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘परम' और जान्हवी कपूर ‘सुंदरी' की भूमिका निभा रही हैं। जान्हवी कपूर की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही वरुण धवन के साथ रोमांटिक कॉमेडी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जो ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और खेतान के मेंटॉर डिसाइपल एंटरटेनमेंट ने किया है। दीपक मिश्रा और अरुणाभ कुमार द्वारा निर्देशित ‘वीवीएएन – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' में भी मल्होत्रा नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ तमन्ना भाटिया होंगी। इस फिल्म के 15 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है। इसका निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और द वायरल फीवर के सहयोग से किया जा रहा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement