For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Paralympics: बैडमिंटन खिलाड़ी थुलासिमथी मुरुगेसन पैरालंपिक खेलों के फाइनल में

11:10 AM Sep 02, 2024 IST
paralympics  बैडमिंटन खिलाड़ी थुलासिमथी मुरुगेसन पैरालंपिक खेलों के फाइनल में

पेरिस, दो सितंबर (भाषा)
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थुलासिमथी मुरुगेसन ने हमवतन मनीषा रामदास को हराकर पैरालंपिक खेलों में महिला एकल एसयू5 वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया।

Advertisement

तमिलनाडु की रहने वाली शीर्ष वरीयता प्राप्त मुरुगेसन ने रविवार रात खेले गए सेमीफाइनल में मनीषा को 23-21, 21-17 से हराया। मुरुगेसन ने मैच के बाद कहा कि यह सपना सच होने जैसा है। मैं खुश हूं लेकिन मुझे फाइनल के लिए तैयारी करनी होगी। मैंने इस मैच के लिए मानसिक रूप से तैयारी की है। मेरे और मनीषा के बीच हमेशा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होती है।

एसयू5 श्रेणी में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जिनके ऊपर के अंगों में विकलांगता है। मनीषा के बाएं हाथ में जन्मजात विकार था। मुरुगेसन ने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी को फाइनल में चीन की यांग क्यूक्सिया की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement