पैरालंपिक : फाइनल में पांचवें स्थान पर रहीं अवनि
शेटराउ, 3 सितंबर (एजेंसी)
भारत की अनुभवी पैरा निशानेबाज अवनि लेखरा पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस एसएच1 स्पर्धा के फाइनल में मंगलवार को यहां पांचवें स्थान पर रहीं। उन्होंने आठ खिलाड़ियों के फाइनल में नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग में 420.6 अंक के साथ अपना अभियान खत्म किया। जर्मनी की नताशा हिल्ट्रोप ने कुल 456.5 के साथ स्वर्ण पदक जीता। अवनि ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह प्रोन चरण के बाद छठे स्थान पर खिसक गयीं। व्हीलचेयर पर निर्भरता के कारण प्रोन निशानेबाजी उनका मजबूत पक्ष नहीं है। उन्होंने इसके बाद स्टैंडिंग चरण में वापसी की कोशिश की, लेकिन 8.3 अंक वाला एक निशाना साधने के बाद वह पिछड़ गयीं।
इस स्पर्धा में भारत की एक अन्य निशानेबाज मोना अग्रवाल क्वालीफाइंग में 13वें स्थान पर रहते हुए खिताबी मुकाबले से बाहर हो गयी थीं।
रिकर्व तीरंदाज पूजा क्वार्टर फाइनल में
पेरिस : विश्व पैरा चैंपियनशिप रजत पदक विजेता पूजा जटियां ने पेरिस पैरालंपिक महिला ओपन रिकर्व तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने तुर्की की यगमुर सेंगुलइको सीधे सेटों में हराया। पूजा को प्री क्वार्टर फाइनल में बाय मिला था।