अमित सरोहा का द्रोणाचार्य अवॉर्ड कटने पर पैरालंपियनों ने खेलमंत्री को लिखा पत्र
सोनीपत, 9 जनवरी (हप्र)
भारत का लगातार चार पैरालंपिक में प्रतिनिधित्व करने वाले देश के सबसे अनुभवी पैरालंपियन अमित सरोहा का नाम द्रोणाचार्य अवॉर्ड की सूची में न होने से उनके शिष्य मायूस हैं। उनके पैरालंपियन शिष्यों ने पेरिस पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट धर्मवीर नैन की अगुवाई में केंद्रीय खेल मंत्री को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है।
पेरिस पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट क्लब थ्रोअर धर्मवीर नैन ने केंद्रीय खेलमंत्री मनसुख मांडविया और भारतीय खेल प्राधिकरण के डीजी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है। धर्मवीर नैन ने बताया कि अमित सरोहा पिछले 15 साल से एक्टिव एथलीट हैं। उन्होंने देश में क्लब थ्रो को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया है। अमित सरोहा ने उनके अलावा हिसार की एकता भ्याण, हन्नी और रोहित को प्रशिक्षण देकर एक सफल खिलाड़ी बनाया है। धर्मवीर नैन ने बताया कि खेल पुरस्कारों की सूची में अमित सरोहा का नाम नहीं होने पर उन्होंने पता किया तो सूत्रों ने बताया कि एक एक्टिव एथलीट होने के कारण उनका नाम अंतिम सूची में शामिल नहीं किया गया है लेकिन उन्होंने कहीं पर पर ऐसा प्रावधान नहीं है कि किसी एक्टिव एथलीट को द्रोणाचार्य अवॉर्ड न दिया जा सकता हो।